hi_tn/ezr/07/24.md

934 B

जोड़ने वाला वाक्‍य:

यह राजा अर्तक्षत्र के द्‍वारा दिए गये फरमान जो उसने एज्रा को दिया जारी रखता है।

फिर हम तुम को चिता देते हैं, कि परमेश्‍वर के उस भवन के किसी याजक, लेवीय, गवैये, द्वारपाल, नतीन या और किसी सेवक से कर, चुंगी, अथवा राहदारी लेने की आज्ञा नहीं है*।

"हम उन्हें कोई राहदारी या कर लगाने के लिए नहीं कह रहे हैं"

गवैये।

जो लोग संगीत वाद्ययंत्र बजाते हैं।