hi_tn/ezr/04/20.md

1.5 KiB

महानद के पार से समस्त देश।

यह उस प्रांत का नाम है जो यूफ्रेट्स नदी के पश्चिम में था। यह सुसा शहर से नदी के पार था।

चुंगी और राहदारी उनको दी जाती थी।

"यरूशलेम में लोगों ने उन राजाओं को श्रद्धांजलि और करों का भुगतान किया"

आज्ञा का प्रचार कर।

"एक कानून बनाओ"

चौकस रहो, इस बात में ढीले न होना।

"ऐसा करने के लिए सावधान रहें"

राजाओं की हानि करनेवाली वह बुराई क्यों बढ़ने पाए?”

"आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह खतरा न बढ़े और शाही हितों के लिए अधिक नुकसान का कारण बने।

बुराई क्यों बढ़ने पाए?”

ख़राब होने का ख़तरा

राजाओं की हानि करनेवाली वह बुराई क्यों बढ़ने पाए।

"राजाओं के साथ होने वाली और भी बुरी बातें"