hi_tn/ezr/04/04.md

1.3 KiB

उस देश के लोग।

"जो लोग उस समय भूमि में रह रहे थे," जो गैर-यहूदियों और यहूदियों को शामिल कर सकते हैं जिनके परिवार बाबुल के निर्वासन में नहीं गए थे

यहूदियों को निराश करने लगे।

यहूदियों को हतोत्साहित किया

यहूदियों।

वे लोग जो बाबुल से लौटकर यहूदा देश में आकर बस गए थे।

मन्दिर बनाने में रुकावट डालने लगे।

यहूदियों को मन्दिर बनाने की योजना में रुकावट डालने लगे।

यहूदा और यरूशलेम के निवासियों का दोषपत्र उसे लिख भेजा।

"एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने यहूदा और यरूशलेम में रहने वालों पर राजा की अवज्ञा करने का आरोप लगाया था"