hi_tn/ezr/03/08.md

1.1 KiB

दूसरे महीने।

यह इब्रानी कैलेंडर का दूसरा महीना है। यह गर्म मौसम के दौरान होता है जब लोग फसलों की कटाई कर रहे होते हैं। यह अप्रैल के अंतिम भाग और पश्चिमी कैलेंडर पर मई के पहले भाग के दौरान है।

दूसरे वर्ष।

यह उस वर्ष के दौरान है, जिसमें वे लौटे थे।

परमेश्‍वर के भवन में।

"जहां वे परमेश्‍वऱ का मंन्‍दिर बनाने जा रहे थे"

येशुअ...योसादाक...हेनादाद।

ये पुरुषों के नाम हैं।

बीस वर्ष।

"20 साल की उम्र के"

कदमीएल।

ये पुरुष का नाम हैं