hi_tn/ezk/48/27.md

1.1 KiB

सामान्‍य जानकारी।

यहोवा ने यहेजकेल को इस्राएल के लोगों के लिए अपना संदेश देना जारी रखा।

तामार... मरीबा-कादेश... मिस्र के नाले।

यह देश की सीमा है।

तुम्हें।

यह बहुवचन है और इस्राएल के लोगों को दर्शाता है।

देश को बाँटना।

चिट्ठी डालकर देश को बाटना और उसमें से एक भाग यहोवा के लिए पवित्र रखना।

परमेश्‍वर यहोवा की यही वाणी है।

यहोवा अपने बारे में ऐसे बोल रहा है जैसे वह कोई अन्‍य व्यक्ति हो। मैं, प्रभु यहोवा, यह घोषणा कर रहा हूं।