hi_tn/ezk/44/20.md

1.3 KiB

सामान्‍य जानकारी।

यहोवा ने यहेजकेल को इस्राएल के घराने को अपना संदेश देना जारी रखा, जो सादोक के वंशजों के बारे में है जो याजक के रूप में सेवा करते हैं।

मुण्डाएँ।

किसी व्यक्ति के बाल इतने कम काटें कि व्यक्ति की त्वचा को देखना आसान हो जाए।

वे केवल अपने बाल कटाएँ।

उनके सिर के बाल काटें ताकि वह न तो बहुत लंबे हो और न ही बहुत छोटे।

विधवा।

एक महिला जिसका पति मर गया हो।

इस्राएल के घराने के वंश।

जो इस्राएल के लोगों के वंशज है।

इस्राएल का घराना।

इसका अर्थ है वह परिवार जो एक ही घर मे रहता हो। इस्राएली लोगो का झुंड।