hi_tn/ezk/44/15.md

1.0 KiB

सामान्‍य जानकारी।

यहोवा ने यहेजकेल को इस्राएल के घराने को अपना संदेश देना जारी रखा।

जो सादोक की सन्तान हैं।

जो सादोक के वंशज हैं और पूरे हुए हैं।

मेरे पास से भटक गए थे।

इस वाक्यांश का अर्थ है "ना मेरी सुनी और ना मेरी बात मानी।

मेरे समीप आया करें।

मुझसे संपर्क करेगा।

परमेश्‍वर यहोवा की यही वाणी है।

यहोवा अपने बारे में ऐसे बोल रहा है जैसे वह कोई अन्‍य व्यक्ति हो। मैं, प्रभु यहोवा, यह घोषणा कर रहा हूं।