hi_tn/ezk/44/06.md

721 B

अपने सब घृणित कामों से अब हाथ उठा।

तुम्‍हारे घृणित काम तुम्‍हारे लिए पर्याप्त से अधिक रहे हैं "या" तुमने बहुत अधिक घृणित काम किए हैं।

घृणित काम।

तेरे किए हुए हर उस घिनोने काम के कारण जो तुने किएँ है। परमेश्‍वर नाराज थे क्योंकि लोग मूर्तियों और झूठे देवताओं की पूजा कर रहे थे।