hi_tn/ezk/37/18.md

1.6 KiB

समान्‍य जानाकरी।

यहोवा यहेजकेल से लगातार बाते कर रहा है।

तेरे लोग तुझ से पूछें, तब उनसे कहना।

वो बोल कर पूछते हैं ।

इनसे तेरा क्या अभिप्राय है?

तुम्‍हारी लाठी का क्या मतलब है "या" तुम्‍हारे पास ये लाठी क्यों हैं।

देखो।

देखो "या" सुनो "या" जो मैं आपको बताने वाला हूं उस पर ध्यान दें।

यूसुफ की लकड़ी।

यूसुफ की लकड़ी। "यह इस्राएल के साम्राज्य को दर्शाती है।

एप्रैम के हाथ में है।

जो एप्रैम की सत्ता में है।

इस्राएल के जो गोत्र उसके संगी हैं।

इस्राएल के अन्य गोत्र जो उसके साथी हैं "या" इस्राएल के अन्य गोत्र जो उस राज्य का हिस्सा हैं

यहूदा की लकड़ी।

यहूदा की लकड़ी।" यह यहूदा के राज्य का दर्शाती है।

उनके सामने।

इस्राएली लोगो के सामने।