hi_tn/ezk/37/15.md

2.1 KiB

यहोवा का वचन पहुँचा।

यहोवा का वचन बहुत ज़ोर से पहुचा।

मनुष्य के सन्तान।

इनसान का पुत्र या मानवता का पुत्र। परमेश्‍वर ने यहेयकेल को बुलाया कि वह इस बात पर जोर दे कि वह एक इनसान है। परमेश्‍वर सरवसक्‍तिमान और हमेशा के लिए है लेकिन मनुष्‍य नही। मनुष्‍य।

यहूदा के लिए।

यहूदा से संबंधित।

यहूदा।

यहूदा का गोत्र इस्राएल के दक्षिणी राज्य में रहता था जिसे यहूदा कहा जाता था। यहाँ पूरे दक्षिणी राज्य को दर्शाने के लिए इस नाम का उपयोग किया गया है।

उसके संगी, इस्राएली लोग।

यहूदा के सभी गोत्र "या" इस्राएल के गोत्र जो यहूदा के राज्य का हिस्सा हैं।

एप्रैम।

एप्रैम का गोत्र इस्राएल के उत्तरी राज्य में रहता था। यहां पूरे उत्तरी राज्य को दर्शाने के लिए इस नाम का उपयोग किया गया है।

उसके संगी, इस्राएली लोग।

यहूदा के सभी गोत्र "या" इस्राएल के गोत्र जो यहूदा के राज्य का हिस्सा हैं।

एक ही लकड़ी कर ले।

ताकि वे एक लकड़ी बन जाएँ।