hi_tn/ezk/37/09.md

1.1 KiB

मनुष्य की सन्तान।

इनसान का पुत्र या मानवता का पुत्र। परमेश्‍वर ने यहेयकेल को बुलाया कि वह इस बात पर जोर दे कि वह एक इनसान है। परमेश्‍वर सरवसक्‍तिमान और हमेशा के लिए है लेकिन मनुष्‍य नही। मनुष्‍य।

साँस।

संभावित अर्थ हैं: 1) श्वास "या“ 2) आत्मा "या“ 3) पवन।

चारों दिशाओं से।

चार दिशाओं से जिसमें हवा चलती है "या" हर दिशा से।

इन घात किए हुओं में।

ये लोग जिन्‍हे दुश्मनों और आपदाओं ने मार दिया।

इस आज्ञा के अनुसार।

जैसा कि यहोवा ने मुझे आज्ञा दी थी।