hi_tn/ezk/37/01.md

1.3 KiB

सामान्‍य जानकारी।

यहेजकेल बोल रहा है।

यहोवा की शक्ति मुझ पर हुई।

यहाँ पे शक्‍ति शब्‍द किसी की ताकत या किसी द्वारा कि जा रही किर्या को दर्षाता है, एक व्‍यक्‍ति जिसका हाथ किसी दुसरे पर हो और वह उस पर प्रभुता करे। यहोवा उसको नियंत्रित कर रहा था।

तराई के बीच।

के बीच में।

घुमाया।

हर दिशा में।

मनुष्य के सन्तान।

इनसान का पुत्र या मानवता का पुत्र। परमेश्‍वर ने यहेयकेल को बुलाया कि वह इस बात पर जोर दे कि वह एक इनसान है। परमेश्‍वर सरवसक्‍तिमान और हमेशा के लिए है लेकिन मनुष्‍य नहीं। मनुष्‍य।