hi_tn/ezk/36/16.md

2.4 KiB

यहोवा का वचन पहुँचा।

यहोवा का वचन बहुत ज़ोर से पहुचा।

मनुष्य के सन्तान।

इनसान का पुत्र या मानवता का पुत्र। परमेश्‍वर ने यहेयकेल को बुलाया कि वह इस बात पर जोर दे कि वह एक इनसान है। परमेश्‍वर सरवसक्‍तिमान और हमेशा के लिए है लेकिन मनुष्‍य नही। मनुष्‍य।

इस्राएल का घराना।

इसका अर्थ है वह परिवार जो एक ही घर मे रहता हो। अत: लोगो का झुंड।

अपनी चालचलन और कामों के द्वारा।

जैसे वे रहते थे और वे काम करते थे।

उनकी चालचलन मुझे ऋतुमती की अशुद्धता-सी जान पड़ती थी।

उनके तरीके मुझे एक महिला के अशुद्ध मासिक धर्म के रूप में घृणित लगे।

ऋतुमती।

रक्त जो हर महीने एक महिला से निकलता है जब वह गर्भवती नहीं होती है।

मैंने उन पर अपनी जलजलाहट भड़काई।

मैंने उनसे बातें कीं, जिससे पता चला कि मैं कितना गुस्सा था।

जो हत्या उन्होंने देश में की।

क्योंकि उन्होंने कई लोगों के खून को जमीन पर गिरा दिया "या" क्योंकि उन्होंने कई लोगों की हत्या कर दी।

देश को अपनी मूरतों के द्वारा अशुद्ध किया।

और क्योंकि उन्होंने अपनी मूर्तियों के साथ भूमि को अपवित्र किया।