hi_tn/ezk/35/10.md

1.5 KiB

सामान्‍य जानकारी।

यह यहोवा के संदेश को सेईर पहाड़ के लोगो को देना जारी रखता है।

तूने कहा है।

शब्द "तूने" सेईर के पहाड़ को दर्शाता है जो एदोम के राष्ट्र दर्शाता है।

और हम।

"हम" शब्द एदोम के लोगों को दर्शाता है।

यद्यपि यहोवा वहाँ था।

लेकिन यहोवा इस्राएल और यहूदा की रक्षा कर रहा था।

मेरे जीवन की सौगन्ध।

निश्चित रूप से जैसा मैं रहता हूं।

परमेश्‍वर यहोवा की यह वाणी है।

यहोवा अपने बारे में ऐसे बोल रहा है जैसे वह कोई अन्‍य व्यक्ति हो। मैं, प्रभु यहोवा, यह घोषणा कर रहा हूं।

तेरे कोप के अनुसार, और तेरी जलजलाहट के अनुसार मैं तुझ से बर्ताव करूँगा।

मैं तुम्हारे कोप और जलजलाहट के कारण तुम्हें दंड दूंगा ।