hi_tn/ezk/35/07.md

1.7 KiB

सामान्‍य जानकारी।

यह यहोवा के संदेश को सेईर पहाड़ के लोगो को देना जारी रखता है।

मैं सेईर पहाड़ को उजाड़ ही उजाड़ कर दूँगा, और जो उसमें आता-जाता हो, मैं उसको नाश करूँगा।

मैं किसी को भी नष्ट कर दूंगा जो इसमें प्रवेश करता है या इसे छोड़ देता है ।

तलवार से मारे हुए।

जिन्‍हे दुश्मनों ने तलवारों से मार दिया था "या" जो युद्ध में मारे गए थे।

युग-युग के लिये उजाड़।

हमेशा के लिए उजाड़ देना। इसे विनाश पर जोर देने के लिए बढ़ाकर कहा गया है।

तेरे नगर फिर न बसेंगे।

लोग तुम्‍हारे शहरों में नहीं रहेंगे।

तब तुम जानोगे।

यहाँ "तुम" बहुवचन है। परमेश्‍वर एक पर्वत के बजाय पर्वत सेईर के लोगों से बात कर रहे हैं।

तब तुम जानोगे कि मैं यहोवा हूँ।

यह समझो कि मैं यहोवा हूं, एक सच्चा परमेश्‍वर।