hi_tn/ezk/33/30.md

1.5 KiB

सामान्‍य जानकारी।

यहोवा यहेजकेल से बाते करना जारी रखता है।

मनुष्य के सन्तान।

इनसान का पुत्र या मानवता का पुत्र। परमेश्‍वर ने यहेयकेल को बुलाया कि वह इस बात पर जोर दे कि वह एक इनसान है। परमेश्‍वर सरवसक्‍तिमान और हमेशा के लिए है लेकिन मनुष्‍य नही। मनुष्‍य।

यहोवा की ओर से।

जो यहोवा भेजता है "या" जो यहोवा उसे देता है।

मुँह से तो वे बहुत प्रेम दिखाते हैं।

अपने मुँह से वे कहते हैं कि वे मुझे प्यार करते हैं “या“ अपने मुँह से वे उन चीजों के बारे में बात करते हैं जिनकी वे लालसा करते हैं।

उनका मन लालच ही में लगा रहता है।

अपने दिल में वे अपने अनुचित लाभ प्राप्त करना चाहते हैं।