hi_tn/ezk/33/01.md

1.4 KiB

यहोवा का वचन पहुँचा।

यहोवा का वचन बहुत ज़ोर से पहुचा।

मनुष्य के सन्तान।

इनसान का पुत्र या मानवता का पुत्र। परमेश्‍वर ने यहेयकेल को बुलाया कि वह इस बात पर जोर दे कि वह एक इनसान है। परमेश्‍वर सरवसक्‍तिमान और हमेशा के लिए है लेकिन मनुष्‍य नही। मनुष्‍य।

किसी देश पर तलवार चलाने लगूँ।

शब्‍द “तलवार“ दुश्‍मन की हमलावर सेना को दर्शाता है।

लोग किसी को अपना पहरुआ करके ठहराएँ।

उसे पहरेदार के रूप में नियुक्त करें "या" उसे पहरेदार बनाएं।

कोई न चेते।

चेतावनी को अनदेखा करें।

उसका खून उसी के सिर पड़ेगा।

यह उनकी अपनी गलती है अगर वे मर जाते हैं।