hi_tn/ezk/32/31.md

1.5 KiB

इन्हें देखकर फ़िरौन भी।

फिरौन अन्य देशों के सभी मृत लोगों को देखेगा।

अपनी सारी भीड़ के विषय में शान्ति पाएगा।

और खुद को तसल्ली देगा कि वह अकेला राजा नहीं था जिसकी पूरी सेना मर गई थी।

जो तलवार से मारी गई है।

जिनको दुश्मनों ने तलवारों से मार दिया था "या" जो युद्ध में मारे गए थे।

परमेश्‍वर यहोवा की यही वाणी है।

यहोवा अपने बारे में ऐसे बोल रहा है जैसे वह कोई अन्‍य व्यक्ति हो। मैं, प्रभु यहोवा, यह घोषणा कर रहा हूं।

मैंने उसके कारण जीवनलोक में भय उपजाया था।

जब फ़िरौन जीवित था मैंने उसे लोगों को डराने की अनुमति दी

वह खतनारहित के बीच लिटाया जाएगा।

उसका मरा हुआ जिस्म खतनारहित लोगों के साथ दफनाया जायेगा