hi_tn/ezk/32/11.md

1.1 KiB

सामान्‍य जानकारी।

यहोवा लगातार फिरौन से बात करता रहा।

बाबेल के राजा की तलवार तुझ पर चलेगी।

बाबेल के राजा की सेना तुझ पर हमला करेगी।

मैं तेरी भीड़ को ऐसे शूरवीरों की तलवारों के द्वारा गिराऊँगा।

मैं शक्तिशाली लोगों की तलवारों के कारण तेरे लोगों को गिरा दूंगा।

जो सब जातियों में भयानक हैं।

अत: प्रत्येक योद्धा राष्ट्रों को भयभीत करता है।

उसकी सारी भीड़ का सत्यानाश होगा।

और मिस्र में रहने वाले लोगों को बहुत बड़ी संख्या में मार डालो।