hi_tn/ezk/31/01.md

1.6 KiB

ऐसा हुआ

यह एक नई कहानी बताने के लिए है

ग्यारहवें वर्ष में।

राजा यहोयाकीन के राज्‍य में से निकाले जाने के ग्यारहवें वर्ष में।

तीसरे महीने के पहले दिन को।

तीसरे महीने के पहले दिन। यह यहुदी कैलेंडर का तीसरा महीना है। यह पहला दिन पश्चिमी कैलेंडर पर जून की शुरुआत के पास है।

यहोवा का वचन पहुँचा।

यहोवा का वचन बहुत ज़ोर से पहुचा।

मनुष्य के सन्तान।

इनसान का पुत्र या मानवता का पुत्र। परमेश्‍वर ने यहेयकेल को बुलाया कि वह इस बात पर जोर दे कि वह एक इनसान है। परमेश्‍वर सरवसक्‍तिमान और हमेशा के लिए है लेकिन मनुष्‍य नही। मनुष्‍य।

अपनी बड़ाई में तू किस के समान है।

तु सोचते हैं कि ऐसा कोई देश नहीं है जिसकी शक्ति तेरे देश की शक्ति के समान हो।