hi_tn/ezk/29/17.md

1.2 KiB

सत्ताइसवें वर्ष में।

राजा यहोयाचिन के राज्‍य से निकाले जाने के सत्ताईसवें वर्ष में।

पहले महीने के पहले दिन को।

"पहले महीने के पहले दिन।" यह यहुदी कैलेंडर का पहला महीना है। पहला दिन अप्रैल की शुरुआत के करीब है।

यहोवा का वचन पहुँचा।

यहोवा का वचन बहुत ज़ोर से पहुचा।

मनुष्य के सन्तान।

इनसान का पुत्र या मानवता का पुत्र। परमेश्‍वर ने यहेयकेल को बुलाया कि वह इस बात पर जोर दे कि वह एक इनसान है। परमेश्‍वर सरवसक्‍तिमान और हमेशा के लिए है लेकिन मनुष्‍य नही। मनुष्‍य।