hi_tn/ezk/28/20.md

1.1 KiB

यहोवा का वचन मेरे पास पहुँचा।

यहोवा का वचन बहुत ज़ोर से पहुचा।

हे मनुष्य के सन्तान।

इनसान का पुत्र या मानवता का पुत्र। परमेश्‍वर ने यहेयकेल को बुलाया कि वह इस बात पर जोर दे कि वह एक इनसान है। परमेश्‍वर सरवसक्‍तिमान और हमेशा के लिए है लेकिन मनुष्‍य नही। मनुष्‍य।

अपना मुख उसके विरुद्ध कर।

उसकी ओर गुसेल चेहरे से देख।

उसके विरुद्ध भविष्यद्वाणी कर।

यरूशलेम के साथ होने वाली बुरी बातों के बारे में भविष्यवाणी करना।