hi_tn/ezk/24/19.md

914 B

सामान्‍य जानकारी।

इस्राएल के लोग यहेजकेल को सवाल करते है और यहेजकेल ने उनको बताया कि यहोवा ने उनसे क्या कहा है।

यहोवा का वचन पहुँचा।

यहोवा ने अपना वचन बोला

हिसके कारण तुम फूलते हो।

तुम्‍हारे द्वारा बनाई गई इमारत पर गर्व।

तुम्हारी आँखों का चाहा हुआ है।

जिस इमारत को देखकर तुम लोगो को खुशी होती है।

तलवार से मारे जाएँगे।

युध्‍द में मारे जाएँगे।