hi_tn/ezk/23/11.md

943 B

सामान्‍य जानकारी।

यहोवा यहेजकेल को अपनी बेवफा पत्नी ओहोलीबा के बारे में अपनी कहानी सुनाता रहता है। जो ओहोला की बहन थी।

ओहोलीबा।

यह एक महिला का नाम है जिसका अर्थ है "मेरा तम्बू उसी में है।"

जो सबके सब अति सुन्दर वस्त्र पहननेवाले और घोड़ों के सवार थे।

जो काफी धनी थे।

उन दोनों बहनों की एक ही चाल थी।

दोनों बहनें अपने व्यभिचारी कामों के कारण अशुध्‍द हो गई हैं।