hi_tn/ezk/22/30.md

1.7 KiB

सामान्‍य जानकारी।

यहोवा ने यरूशलेम के शासको को एह दिवार के समान और अपने आप को हमलावर सेना के रूप में बताया है।

उनमें ऐसा मनुष्य ढूँढ़ना चाहा जो बाड़े को सुधारें।

उनमें से एक ऐसा मनुष्य जो एक दिवार की तरह काम करे।

नाके में मेरे सामने ऐसा खड़ा हो।

की उस जगहा खड़े होना जहाँ पे दिवार में अन्‍तर हो और वह टुटी हूई हो। इस्राएल के लोगों का बचाव करने वाला एक अगुआ युद्ध में एक शहर की रक्षा करने वाले योद्धा की तरह है।

मैंने उन पर अपना रोष भड़काया।

न्‍याय जो एक कटोरे से पानी की तरह डाला जा सकता है

अपनी जलजलाहट की आग।

परमेश्‍वर का न्‍याय आग समान है क्‍योकि वह बहुत तीव्र है।

उनकी चाल उन्हीं के सिर पर लौटा दी है।

उन्होंने जो किया है वही उसकी जिम्मेदारी लें।