hi_tn/ezk/22/06.md

1.2 KiB

सामान्‍य जानकारी।

यहोवा यरूशलेम में इस्राएल के शासको के बारे में बोल रहा है।

देख।

अत: देखो “या“ सुनो “या“ जो मैं आपको बताने वाला हूँ उस पर ध्यान दें।

तुझ में... तेरे बीच।

शब्‍द “तुझ“ और “तेरे” यरूशलेम को दर्शाते है।

तेरे लोगों ने पहाड़ों पर भोजन किया है।

यहाँ “पहाड़ों“ उन मुर्तियों की वेधियों को दर्शाता है जो पहाड़ों पर है।वे उस मांस को इसलिए खाते थे कि वे उन झुँठे देवताओं से आशिष पाएँ।

तेरे बीच महापाप किया गया है।

इसका यह अर्थ है वे यरूशलेम के शहर में बुरे काम करते थे।