hi_tn/ezk/22/04.md

804 B

सामान्‍य जानकारी।

यहोवा यहेजकेल के माध्यम से यरूशलेम के लोगों के साथ बोलना जारी रखता है।

तूने अपने अन्त के दिन को समीप कर लिया, और अपने पिछले वर्षों तक पहुँच गई है।

इन दोनों वाक्यांशों का अर्थ है कि जब यहोवा यरूशलेम को दण्ड देगा, वह समय बहुत निकट है।

हुल्लड़ से भरा हुआ।

यरूशलेम में बहुत से लोग परेशान हैं।