hi_tn/ezk/21/04.md

1.4 KiB

सामान्‍य जानकारी।

यहोवा ने यहेजकेल को इस्राएल की भूमि के लिए अपना संदेश देना जारी रखा।

नाश करनेवाला हूँ।

मार देना।

धर्मी... अधर्मी।

जो लोग धर्मी हैं ... जो दुष्ट हैं।

तुझ में से।

तुम्‍ही में से।

मेरी तलवार म्यान से निकलकर।

यह ऐसा होगा जैसे मैं अपनी तलवार को उसकी म्यान खींचू और हमला करू।

सब प्राणी।

सभी लोग।

दक्षिण से उत्तर तक

हर दिशा में ”या” हर जगह।

यहोवा ने म्यान में से अपनी तलवार खींची है।

यह ऐसा है जैसे कि मैं, यहोवा, मेने मेरी तलवार से लोगों को मारा है।

वह उसमें फिर रखी न जाएगी।

मैं लोगों पर हमला करने से पीछे नहीं हटूँगा