hi_tn/ezk/20/40.md

1.9 KiB

सामान्‍य जानकारी।

यहोवा ने अपना संदेश इस्राएल के पुर्नियों के लिए यहेजकेल को दिया।

लिया करूँगा

लाने की आज्ञा दूँगा

उत्तम-उत्तम वस्तुएँ

परमेश्‍वर को देने के लिए रखी उत्तम वस्तुएँ

तुम्हारी सब पवित्र वस्तुएँ।

तुम्‍हारी सब पवित्र की हुई वस्‍तुएँ जो तुमने मेरे लिए रखी है।

मैं तुम्हें देश-देश के लोगों में से अलग करूँ और उन देशों से जिनमें तुम तितर-बितर हुए हो, इकट्ठा करूँ।

इन दो वाक्यांशों का मतलब एक ही बात है और यह इस बात पर जोर देता है कि याहवे अपने लोगों को उन सभी देशों से वापस लाएगा, जहाँ उन्होंने उन्हें बिखेर दिया था।

जिनमें तुम तितर-बितर हुए हो।

मैने तुम्‍हे तितर-बितर किया।

तब मैं खुद को अन्यजातियों के सामने तुम्हारे द्वारा पवित्र ठहराया जाऊँगा।

मैं तुम्हारा इस्‍तेमाल दसरे देशो को यह बताने के लिए करूगा की मैं पवित्र हूँ।