hi_tn/ezk/20/25.md

1.5 KiB

सामान्‍य जानकारी।

यहोवा ने अपना संदेश इस्राएल के पुर्नियों के लिए यहेजकेल को दिया।

फिर मैंने उनके लिये ऐसी-ऐसी विधियाँ ठहराई जो अच्छी न थी और ऐसी-ऐसी रीतियाँ जिनके कारण वे जीवित न रह सके।

इस वाक्यांश में शब्द “विधियाँ“ परमेश्‍वर के नियमों को दर्शाता हैं। परमेश्‍वर ने उन्हें मानव कानूनों और निर्णयों से जीने की अनुमति दी जो अच्छे नहीं थे।

उन्‍हे दी।

शब्‍द “उन्‍हे” उनके बचो को दर्शाता है जिनको यहोवा मिस्र से निकाल लाया था।

उन्हीं की भेंटों के द्वारा।

उन भेंटों से जो वे मुझे देते है।

आग में होम करने लगे।

इसका अर्थ है कि बच्‍चों को जिन्‍दा आग में जलाकर उनकी मुर्तियों के लिए बच्‍चो का बलिदान।