hi_tn/ezk/20/21.md

893 B

सामान्‍य जानकारी।

यहोवा ने अपना संदेश इस्राएल के पुर्नियों के लिए यहेजकेल को दिया।

वे मेरी विधियों पर न चले।

इस्राएल के घराने ने जंगल में मुझसे बलवा किया; वे मेरी विधियों पर न चले।

तब मैंने कहा, मैं उन पर अपनी जलजलाहट भड़काकर अपना कोप दिखलाऊँगा।

तब मैंने कहा, मैं यहीं, मिस्र देश के बीच तुम पर अपनी जलजलाहट भड़काऊँगा। और पूरा कोप दिखाऊँगा।