hi_tn/ezk/18/12.md

1.3 KiB

सामान्‍य जानकारी।

यहोवा लगातार उपद्रवी बेटो के बारे में बोल रहा है।

दीन दरिद्र।

शब्‍द “दीन दरिद्र“ इस बात पर ज़ोर देते है कि वे लोग अपनी मदद अपने आप से नही कर सकते।

ब्याज पर रुपया दिया हो।

'ब्याज' शब्द एक कर्ज में जोड़े गए धन को दर्शाता है।

ब्याज।

यह शब्‍द किसी व्‍यक्‍ति द्वारा भुगतान किए गए पैसे को जिसे उसने इस्‍तेमाल करने के लिए लिया था उसको दर्शाता है।

तो क्या वह जीवित रहेगा?

वह जीवित ना रह पाएँगा।

उसका खून उसी के सिर पड़ेगा।

इसका अर्थ यह है कि वह अपनी मौत का जिम्‍मेदार वह खुद होगा।