hi_tn/ezk/18/01.md

1.5 KiB

यहोवा का वचन पहुँचा।

यहोवा का वचन बहुत ज़ोर से पहुचा।

तुम लोग जो इस्राएल के देश के विषय में यह कहावत कहते हो, ‘खट्टे अंगूर खाए तो पिताओं ने, परन्तु दाँत खट्टे हुए बच्चों के।’ इसका क्या अर्थ है?

परमेश्वर लोगों को यह सोचने के लिए फटकार लगा रहा है कि वे सोचते हैं की उनके माता-पिता के पापों के लिए उन्हे‍ दंडित किया जा रहा है, लेकिन उनका मानना है कि वे खुद पापी नही हैं।

‘खट्टे अंगूर खाए तो पिताओं ने, परन्तु दाँत खट्टे हुए बच्चों के।

इस कहावत का अर्थ है कि बच्चों को उनके माता-पिता के दुष्ट कर्मों के कारण दंडित किया जाता है।

इस्राएल के देश।

यह इस्राएल के लोगो को दर्शाता है।