hi_tn/ezk/17/09.md

1.1 KiB

क्या वह फूले फलेगी?

वह फूले फलेगी नही।

क्या वह उसको जड़ से न उखाड़ेगा, और उसके फलों को न झाड़ डालेगा कि वह अपनी सब हरी नई पत्तियों समेत सूख जाए?

वह उसकी जड़ें उखाड़ लेगा और उसके फल को बाहर निकाल देगा, जिससे उसकी पत्तियों का सारा सुखापन दूर हो जाएगा।

चाहे।

अर्थात मैं तुझे जो बताने जा रहा हूं, उस पर ध्यान दें।

क्या वह फूले फलेगी?

वह फूले फलेगी नही।

जब पुरवाई उसे लगे, तब क्या वह बिलकुल सूख न जाएगी?

जब पूर्वी हवा इसे छू लेगी तो यह मुरझा जाएगा।