hi_tn/ezk/16/27.md

1.2 KiB

सामान्‍य जानकारी।

यहोवा यरूशलेम के बारे में और इस्राएल के लोग जैसे वे उसकी विश्वासघाती पत्‍नी हो उसके बारे में लगातार बोलता रहा।

मैंने अपना हाथ तेरे विरुद्ध बढ़ाकर।

मैं अपनी शक्ति से तेरे खिलाफ कार्य करूंगा।

तेरा प्रतिदिन का खाना घटा दिया।

भोजन की उपलब्‍धता को रोकना।

उनकी इच्छा पर मैंने तुझे छोड़ दिया है।

मैं तुम्हारी जिंदगी उन्हे दे दूँगा।

पलिश्ती स्त्रियाँ।

चूंकि यरूशलेम को एक युवा महिला के रूप में दर्शाया गया है वैसे ही उसके शत्रु पलिश्तियों को भी युवती कहा जाता है।