hi_tn/ezk/14/19.md

873 B

अपनी जलजलाहट भड़काऊँगा।

जैसे एक जार में पानी पड़ा होता है, वैसे ही परमेश्‍वर ने अपना फैसला पकड़े रखा था। इसलिए "मेरी जलजलाहट प्रकट करें" का अर्थ है कि परमेश्वर अब अपने क्रोध पर कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगा, लेकिन इस्राएल के लोगों के खिलाफ अपने क्रोध पर कार्रवाई करेगा।

मनुष्य और पशु दोनों नाश हों

आदमी और जानवर दोनों को मार डालो।