hi_tn/ezk/13/08.md

1.9 KiB

सामान्‍य जानकारी।

यहोवा इस्राएल के लोगों से बात करता है और वाक्यांशों को अलग-अलग तरीकों से दोहराता है कि वे कितने सच्चे हैं।

तुमने जो व्यर्थ बात कही और झूठे दर्शन देखे हैं।

अत: वे झूठ बोलते है की उन्‍होने ने परमेश्‍वर से कोई संदेश पाया है।

प्रभु यहोवा की यही वाणी है।

मैं, प्रभु यहोवा, यह घोषणा कर रहा हूं।

मेरा हाथ भविष्यद्वक्ता विरुद्ध होगा।

यहाँ पे शब्‍द “हाथ“ यहोवा की ताक्‍त को दिखाता है।

झूठे दर्शन देखते और झूठमूठ भावी कहते हैं।

जिनके पास परमेश्‍वर के संदेश हैं लेकिन वे झूठ बोल रहे हैं।

मेरी प्रजा की मण्डली में, इस्राएल की नामावली में।

मेरे लोगों में से एक के रूप में सूचीबद्ध "यह एक ही चीज़ का वर्णन करने के दो तरीके हैं।

इस्राएल के देश में।

इस्राएली लोगो का झुंड।

तुम लोग जान लोगे कि मैं प्रभु यहोवा हूँ।

यह समझो कि मैं यहोवा हूं, एक सच्चा ईश्वर।