hi_tn/ezk/12/26.md

2.4 KiB

यहोवा का वचन पहुँचा।

यहोवा का वचन बहुत ज़ोर से पहुचा।

मेरे पास पहुँचा... जो दर्शन वह देखता है... वह भविष्यद्वाणी करता है।

वह शब्‍द “मेरे“ और “वह” यहेजकेल को दर्शाता है।

उनसे कह।

“उनसे” शब्‍द इस्राएल के लोगो को दर्शाता है।

देख।

यहां "देख" शब्द हमें आश्चर्यचकित करने वाली जानकारी पर ध्यान देने के लिए सचेत करता है।

कि जो दर्शन वह देखता है, वह बहुत दिन के बाद पूरा होनेवाला है; और कि वह दूर के समय के विषय में भविष्यद्वाणी करता है।

ये दोनों वाक्यांश तरीके हैं जब इस्राएली लोग कह रहे हैं कि यहेजकेल की चेतावनी उनके जीवनकाल में नहीं होगी बल्कि भविष्य में पुरी होगी।

मेरे किसी वचन के पूरा होने में फिर विलम्ब न होगा, वरन् जो वचन मैं कहूँ, वह निश्चय पूरा होगा।

इन दोनो वाक्यांशों से परमेश्‍वर यहोवा इस्राएली लोगो से यह कहना चाहते है की जिन बातो के लिए उन्‍होने उन्‍हे चित्‍ताया था वे पुरीं होंगी।

प्रभु यहोवा की यही वाणी है।

याहवे अपने बारे में ऐसे बोल रहा है जैसे वह कोई अन्‍य व्यक्ति हो। अत: मैं, प्रभु यहोवा, यह घोषणा कर रहा हूं।