hi_tn/ezk/12/19.md

1.1 KiB

वे अपनी रोटी चिन्ता के साथ खाएँगे, और अपना पानी विस्मय के साथ पीएँगे।

ये दो वाक्यांश समान अर्थों को साझा करते हैं और इस बात पर जोर देते हैं कि लोग खाने और पीने जैसी सबसे बुनियादी चीजों को करते हुए भी बहुत डरेंगे। वे बहुत डर के साथ दैनिक जीवन जीएंगे।

बसे हुए नगर उजड़ जाएँगे।

उजड़ना एक ऐसी जगहको दर्शाता है जहाँ कोई नही रहता। नगर के लोग या तो चले जाऐगे जा मर जाऐगे।

जान लोगे कि मैं यहोवा हूँ।

यह समझो कि मैं यहोवा हूं, एक सच्चा ईश्वर।