hi_tn/ezk/11/01.md

1.2 KiB

सामान्‍य जानकारी।

यहेजकेल अपने देखे गए एक दुसरे दर्षण के बारे में बता रहा है।

मुँह पूर्वी दिशा की ओर।

जो पूर्व की ओर है। "पूर्वी द्वार" का मुँह पूर्व की ओर है।

क्‍या देखा।

यहां "क्‍या देखा" शब्द हमें उस आश्चर्यजनक जानकारी पर ध्यान देने के लिए सचेत करता है जो इस प्रकार है।

यहोवा का भवन।

वह परमेश्‍वर का भवन है और यहोवा के भवन के द्वार के पास ओसारे और वेदी के बीच कोई पच्चीस पुरुष अपनी पीठ यहोवा के भवन की ओर और अपने मुख पूर्व की ओर किए हुए थे

उनके बीच।

पच्चीस पुरुषो के बीच।