hi_tn/ezk/07/08.md

28 lines
1.8 KiB
Markdown

# सामान्य जानकारी।
ये इस्राएल के लोगों के लिए यहोवा के वचन हैं।
# अब थोड़े दिनों में।
अब बहुत जल्द।
# मैं अपनी जलजलाहट तुझ पर भड़काऊँगा, और तुझ पर पूरा कोप उण्डेलूँगा।
अर्थात मैं तुम्हें कड़ी सजा दूँगा क्योंकि मैं बहुत गुस्से में हूँ।
# कोप।
क्रोध "या" महा क्रोध।
# मेरी दयादृष्टि तुझ पर न होगी और न मैं तुझ पर कोमलता करूँगा।
मेरी आँख" वाक्यांश का अर्थ है परमेश्‍वर खुद। क्योंकि मैं करुणा से नहीं देखूंगा।
# मैं तुम्हें नहीं छोडूंगा।
मैं तुम्हें सजा दिए बिना नहीं छोड़ूंगा" या "मैं तुम्हें सजा दूंगा।
# तेरे घिनौने पाप तुझ में बने रहेंगे। तब तुम जान लोगे कि मैं यहोवा दण्ड देनेवाला हूँ।
मैं तुम्‍हे उन चीजों को करने के लिए दंडित करूंगा, जिनसे मैं बहुत नफरत करता हूं। और तब तुम जान लोगे कि मैं यहोवा दण्ड देनेवाला हूँ।