hi_tn/ezk/06/01.md

1.8 KiB

सामान्‍य जानकारी।

यहोवा यहेजकेल को पहाड़ों से बात करने के लिए कह रहा है जैसे कि वे लोग थे ताकि इस्राएल के लोग शब्दों को सुने और जानें कि यहेजकेल के शब्द उनके लिए थे।

यहोवा का यह वचन मेरे पास पहुँचा।

यहोवा का वचन यहेजकेल पर बहुत ज़ोर से पहुचा।

मनुष्य के सन्तान।

मनुष्‍य।

अपना मुख इस्राएल के पहाड़ों की ओर कर ले।

पहाड़ों की ओर गुसेल चेहरे से देख।

इस्राएल के पहाड़।

वह पहाड़ जो इस्राएल की भूमि पर थे।

देखो।

देखो”या“ सुनो ”या“ जो मैं तुम्‍हे बताने जा रहा हूँ, उस पर ध्यान दो।

प्रभु यहोवा।

यह वह नाम है जो परमेश्‍वर ने पुराने नेम में अपने लोगों पर प्रगट किया था।

मैं तुम पर तलवार चलवाऊँगा।

तलवार शब्‍द यहाँ पर युद्ध को दर्षा रहा है। अत: मैं तुम्हारे खिलाफ युद्ध लाऊगा ”या“ मैं तुम्हारे खिलाफ शत्रुओं का सैनिक बनुँगा।