hi_tn/ezk/04/01.md

3.1 KiB

सामान्‍य जानकारी।

यहोवा यहेजकेल से बाते करता रहा और उसने उसे यह कहा कि तु एक इंट ले और मिट्टी और एक लकड़ी का टुकड़ा ले और ऐसे नाटक करे कि जेसे वह यहोवा है जो यरूशलेम के शहर को तबाह कर रहा है।

मनुष्य के सन्तान।

इनसान का पुत्र या मानवता का पुत्र। परमेश्‍वर ने यहेयकेल को बुलाया कि वह इस बात पर जोर दे कि वह एक इनसान है। परमेश्‍वर सरवसक्‍तिमान और हमेशा के लिए है लेकिन मनुष्‍य नही। मनुष्‍य।

उस पर एक नगर बना।

अर्थात यरूशलेम के शहर कि चित्र बना।

तब उसे घेर

शहर कब्जा करने के लिए इसे घेर ले

उसके विरुद्ध किला बना।

उसके विरुद्ध मजबूत दिवारें बना। जिससे लोग शहर से भागने ना पाएँ।

उसके सामने दमदमा बाँध बनाना।

उसके बाहर एक बाँध बनाना ताकि दुशमन अन्‍दर आ सके। यरूशलेम के चारो ओर एक बड़ी दिवार है जो लोगों को अन्‍दर बचाए रखती है। दुशमन तभी ही अन्दर आ सकते है अगर उनके पास एक बाँध हो दिवार पर चड़ने के लिए।

उसके चारों ओर युद्ध के यन्‍त्र लगा।

तख्‍तें बड़े पेड़ या डंडे हैं जिसे एक सेना में कई पुरुष उठाते हैं और दीवार या दरवाजे के खिलाफ मारते हैं ताकि वे इसे तोड़ सकें और अंदर पहुँच सकें। इसके चारों ओर विशाल खंभे लगाना ताकि लोग फाटकों को तोड़ने और अंदर जाने के लिए उनका उपयोग करें।

अपना मुँह उसके सामने करना।

उसकी ओर गुसेल चेहरे से देख।

इस्राएल का घराना।

इसका अर्थ है वह परिवार जो एक ही घर मे रहता हो। अत: लोगो का झुंड।