hi_tn/ezk/03/20.md

674 B

उसके सामने ठोकर रखूँ,

उसको खुलेआम पाप करने दुँ।

वह अपने पाप में फँसा हुआ मरेगा

वो एक पापी के रूप में मरेगा।

पर उसके खून का लेखा मैं तुझी से लूँगा

मैं यह माँनूगा जैसे तूने उसका खून किया हो।

यदि तू धर्मी को ऐसा कहकर चेतावनी दे

क्योंकि तूने उसे चेतावनी दी थी।