hi_tn/ezk/03/16.md

1.5 KiB

सामान्य जानकारी

यहेजकेल तेलाबीब के अनुभव के बारे में बताता है

यहोवा का यह वचन मेरे पास पहुँचा

यहोवा ने मुझ से बात की

पहरुआ

यहेजकेल एक पहरुए के समान इस्राएल के लोगों को चेतावनी दे रहा था

इस्राएल का घराना

इस्राएल के लोगों का समूह

दुष्ट से ऐसी बात कहे जिससे कि वह सचेत हो और अपना दुष्ट मार्ग छोड़कर जीवित रहे

दुष्ट लोगों को उनकी बुराई छोड़ने की चेतावनी दे ताकि वो जी सकें

दुष्ट

दुष्ट लोग

उसके खून का लेखा में तुझी से लूँगा।

मैं तुम्हारे साथ वैसा ही व्यवहार करूंगा जैसे तुमने उसकी हत्या की थी

और वह अपनी दुष्टता और दुष्ट मार्ग से न फिरे

यदि वो बुराई करनी बन्द ना करे