hi_tn/ezk/03/14.md

1.9 KiB

सामान्य जानकारी।

यहेजकेल परमेश्‍वर के साथ गुस्से मालूम होता है क्योंकि यहोवा ने उसे बन्दी इस्राएलीयों के पास भेजा था और इस प्रकार उसने यहोवा के विरूध बगावत की। वो सात दिन खामोशी में बैठा रहा वह महसूस कर पा रहा था कि यहोवा उसे दबा रहा था

मन में जलता हुआ* चला गया

मैं कड़वाहट और गुस्से से भरा हुआ था

जलता

यहेजकेल परमेश्‍वर के साथ उसके गुस्से को कड़वा बताता है

और यहोवा की शक्ति मुझ में प्रबल थी

यहेजकेल गुस्से और दुख में था क्योंकि यहोवा ने उसे कुछ ऐसा करने को बोला था जो वो नहीं करना चाहता था

यहोवा की शक्ति

यह परमेश्‍वर के हाथ या ताकत को बताता है

तेलाबीब

बाबेल का एक नगर जो मुख्य नगर के 80 किलो मीटर दूर था

कबार नदी

यह वो नदी है जिसे कलदिया के लोगों ने खेतों को पानी देने के लिए खोदा था

व्याकुल होकर बैठा रहा

मैं हैरानी के कारन कुछ नहीं कर पाया