hi_tn/ezk/03/01.md

2.0 KiB

सामान्य जानकारी।

यहेजकेल अपने उस दर्षण के बारे में बताता गया जो उसने देखा था।

उसने मुझसे कहा।

“उसने“ शब्‍द यहाँ उसको दरशाता है जो एक मनुष्य के समान है। ।

मनुष्य के सन्तान।

इनसान का पुत्र या मानवता का पुत्र। परमेश्‍वर ने यहेयकेल को बुलाया कि वह इस बात पर जोर दे कि वह एक इनसान है। परमेश्‍वर सरवसक्‍तिमान और हमेशा के लिए है लेकिन मनुष्‍य नही। अत: मनुष्‍य।

जो तुझे मिला है।

यह उस पुस्‍तक को दर्शाता है जिसे परमेश्‍वर ने उसे दिया था।

इस्राएल का घराना।

इस्राएली लोगो का झुंड।

वह पुस्तक।

यह पुस्‍तक।

यह पुस्तक पचा ले, और अपनी अन्तड़ियाँ इससे भर ले।

यहाँ पे “पचा ले“ शब्‍द शरीर के हिस्‍से को दर्षा रहा है जिसे लोग बाहर से देख सकते है। शब्‍द अन्तड़ियाँ शरीर के अन्‍तरूनी हिस्‍सो को दर्षा रहा है जो पेट के अन्‍दर होती है।

वह मधु के तुल्य मीठी लगी।

जैसे मधु मीठा होता है वैसे ही पुस्‍तक भी मिठी थी।