hi_tn/ezk/02/09.md

1.4 KiB

मेरी ओर एक हाथ बढ़ा हुआ है।

एक व्‍यक्‍ति जो स्‍वर्ग में है उसने अपना हाथ यहेजकेल पर बढ़ाया और यहेजकेल ने उसका हाथ उसकी कोहनी से उसके कंदे तक देखा।

एक पुस्तक* है।

वह पुस्‍तक जिसपे एक लिखत थी।

उसको उसने खोलकर फैलाया।

शब्‍द “उसने“ उसको दर्शाता है जो एक इनसान की तरह दिखता था।

वह दोनों ओर लिखी हुई थी।

इसका अर्थ है कि किसी ने उसके आगे और उसके पीछे लिखा था।

जो उसमें लिखा था, वे विलाप और शोक और दुःख भरे वचन थे।

इसका अर्थ है कि किसी ने उसके उपर लिखा था की यह लोग विलाप करेंगे, वे दुखी होंगे यदि इनका कोई प्रिय मर हो और खाफी बुरे काम उनके साथ हुऐ हो।