hi_tn/ezk/02/06.md

2.2 KiB

सामान्‍य जानकारी।

परमेश्‍वर यहेजकेल के साथ लगातार बाते करता रहा।

मनुष्य के सन्तान।

इन्सान का पुत्र या मानवता का पुत्र। परमेश्‍वर ने यहेयकेल को बुलाया कि वह इस बात पर जोर दे कि वह एक इनसान है। परमेश्‍वर सर्वशक्‍तिमान और हमेशा के लिए है लेकिन लोग ऐसे नहीं हैं । नाशवान मनुष्‍य या मनुष्‍य।

काँटे, ऊँटकटारे और बिच्छु।

यह शब्‍द इस्राएल के लोगो को दर्शाता है जिन्‍होने यहेजकेल के साथ तब अच्छी तरहा बर्ताव नहीं किया, जब वह बताता था कि परमेश्‍वर क्‍या कहता है।

काँटे और ऊँटकटारे।

ऊँटकटारे तो वे जाड़ियाँ है जिनकी डालियों पर नुकीले अंक है और वे नुकीले अंक काँटे कहलाते है।

बिच्छु।

बिच्‍छु एक शोटा जानवर है जिसके आगे दो पंजे है, छेह टांगे है, एक लम्‍बी पुछ जिसमें एक डंक है।इसका डंक बहुत दर्दनाक होता है।

उनके वचनों से न डरना।

वे जो भी कहे उनसे ना डरना।

उनके मुँह देखकर तेरा मन कच्चा हो।

इसका अर्थ यह है कि वे जैसे तेरी ओर देखते हैं वे मेरी सेवा करने की इच्‍छा खो चुके हैं।