hi_tn/ezk/02/04.md

2.3 KiB

सामान्‍य जानकारी।

परमेश्‍वर यहेजकेल के साथ लगातार बातें करता रहा।

पीढ़ी के लोग।

इस्राएल के पिछली पीढ़ी के वंशज जिन्‍होंने परमेश्‍वर के खिलाफ बलवा किया, और उन लोगो को दर्शाता है जो यहेजकेल लेखक के समय में वहाँ रहा करते थे।

वे निर्लज्ज और हठीले हैं।

वह शब्‍द “निर्लज्ज” उनकी बाहरी कृति को दर्शाता है और शब्‍द “हठीला“ उनके सोचने के तरीके को और उनके महसुस करने के तारीके को दर्शाता है। आपस में वह इस बात पर जोर डालते थे कि इस्राएल के लोग परमेश्‍वर की आज्ञाकारी करने के तरीके को नही बदलेंगे।

निर्लज्ज।

उनके मुख के हाव-बाव से पता चलता था की वह जिद्दी हैं।

निर्लज्ज।

जो बदलना ना चाहे।

हठीले।

पत्थर कभी भी नही बदलते और न मुलायम होते हैं और ये लोग भी नही बदलते वे बुरे काम करके माफी नहीं माँगते हैं

घराना

इसका अर्थ है वह परिवार जो एक ही घर मे रहता हो। अत: लोगो का झुंड।

हमारे बीच एक भविष्यद्वक्ता प्रगट हुआ है।

वह एक व्‍यक्‍ति जिसमो इन्‍होने सुनने से इनकार कर दिया था वह एक भविष्‍यवक्‍ता था।